जुमा अलविदा और ईद पर नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं

यूपी डीजीपी ने जुमा अलविदा नमाज और ईद को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार के नाम पर कोई नई परंपरा न शुरू की जाए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने अलविदा की नमाज और ईद पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश मातहतों को दिया है। उन्होंने बुधवार को सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज व जिलों के कप्तानों को अलविदा की नमाज और ईद पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कहा, भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें, एक्शन प्लान बनाकर पूर्वाभ्यास करा लें।डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर जोन व सेक्टर स्कीम में पुलिस बल तैनात करें। अति संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती हो। असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की सूची अपडेट कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। शांति समितियों, धर्म गुरुओं तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लें।आयोजन स्थलों पर फ्लैग मार्च कराएं। अधिकारी विवादित स्थानों का भ्रमण कर समस्या का त्वरित समाधान कराएं और ड्रोन कैमरों से मिश्रित व संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाए। जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें और सीसीटीवी से भी नजर रखें। अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की मुस्तैदी से निगरानी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!