आजमगढ़ पुलिस ने सीएम के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का वीडियो अलमदार शेख नाम के युवक की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है। इस मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जालीदार टोपी पहनाई है। साथ ही आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी पर बड़ी संख्या में विवादित पोस्ट किए गए हैं, जिनसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में है। इसमें थाना जीयनपुर के एक व्यक्ति के नाम से अकाउंट था जिसका नाम है अलमदार शेख। उसके अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री जी के वीडियो को एडिट कर उसमें कुछ ऐसी एडिट कर दी गई जिससे धर्म विशेष की भावना को ठेस पहुंची है। फिलहाल इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।