राहुल गांधी पर योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सीएम खुद ‘नमूना’ हैं। राहुल गांधी सबसे मजबूत और विद्वान नेता हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एक साक्षात्कार में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क उठे। उन्होंने तल्ख अंदाज में सीएम योगी को जवाब दिया है। अजय राय ने कहा कि अगर कोई ‘नमूना’ है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ झूठ बोलने में माहिर हैं। सिर्फ हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी ने हमेशा देश का भला किया है। राहुल गांधी सबसे मजबूत और विद्वान नेता हैं। सीएम नहीं चाहते कि दलित-पिछड़े वर्ग के लोग पढ़ें लिखेंराय ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जितने भी शिक्षण संस्थान हैं, सभी को कांग्रेस ने बनाया है। उन्नाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ नहीं चाहते कि दलित पिछड़े वर्ग के लोग पढ़ें लिखें। वे जानते हैं कि जब लोग पढ़ेंगे तो जाति धर्म के नाम पर भाजपा के छलावे में नहीं आएंगे।